गरौठा झांसी
क्षेत्रीय किसानों को नहीं जूझना पड़ेगा पानी की परेशानी से उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए 48 करोड़ रुपए ,,रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा तहसील क्षेत्र में किसान पानी की समस्या से काफी परेशान थे लेकिन अब उनकी परेशानी दूर हो गई इस समस्या के समाधान के लिए भाजापा सरकार ने बढ़वार झील में पानी भरने के लिए 48 करोड रुपए मंजूर किए हैं जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपया सिंचाई विभाग में आ चुका है यह जानकारी गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी गई विधायक द्वारा सिचाई बिजली सड़क स्वास्थ्य पर चर्चा की गई पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में विधायक द्वारा बताया गया कि टोला-मोतीकटरा मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा गरौठा में शीर्ष नेशनल बैंक की शाखा खुलेगी तथा ककरवई में एक पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए बडंबार झील भसनहे बांध में पानी भरने के लिए सरसैडा के आसपास से जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा इस कार्य के लिए सरकार द्वारा जो पैसा मंजूर किया गया है उसी में से सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा किसानों को दिया जाएगा नहर के चालू हो जाने से ककरवई तक के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा जिसमें पूरे क्षेत्र मे पानी की समस्या हल हो जाएगी वही बिजली की समस्या के लिए पत्रकारों ने दो मोबाइल ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए कहां तो गरौठा विधायक ने इसे जल्द ही मंजूर करवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर डॉक्टर दौदेरिया गुड्डू पाठक अनुराग उपाध्याय अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष चुन्ना खटीक हरप्रसाद सैठ अनिल तिवारी मयंक गुप्ता नरेंद्र ताई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे