गरौठा झांसी कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन,, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
कोतवाली गरौठा में आज समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी एव पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें दस प्रार्थना पत्र आए जिनमें से सात का मौके पर ही अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से सुलह समझौता करवा कर निस्तारण करवा दिया बाकी तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द ही करने को कहा इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद एसआई राजेश यादव एसआई ओपी यादव एसआई संतोष शुक्ला एसआई राघवेंद्र यादव एसआई आरके पाल दीवान भौडेलाल नगर पंचायत लिपिक बृज किशोर मिश्रा लेखपाल अखिलेश कुमार अरविंद यादव मनोहर लाल कृपाराम रंजीत कुमारी प्रजापति भगवान दास अरविंद कुमार ओमप्रकाश तिवारी जिला पंचायत झांसी ब फरियादी गण एवं नगर के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे