• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विराजै विघ्नविनाशक संध्या आरती में उमड़ रही है भक्तो की भीड़ सजाई गई भव्य झांकिया:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

विराजै विघ्नविनाशक संध्या आरती में उमड़ रही है भक्तो की भीड़ सजाई गई भव्य झांकिया

कस्बे में गणेश महोत्सव में करीब 6 स्थानों पर झांकिया सजाई गई जिसमें आयोजक कमेटी द्वारा पंडालो को भव्य रूप देकर पार्वती सुत भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर संध्या आरती की गई जिसमें काफी संख्या में स्त्री पुरुष शामिल रहे

सात दिन चलने वाले कार्य क्रम में श्रद्धालू आयोजक भी तन मन धन से गणपति के विशेष त्योहार पर उत्साहित देखे जा रहे है इसी क्रम में रात्रि के समय मंजूलता एन्ड पार्टी व संतोष सरस एन्ड पार्टी ज्ञान गुरु राजनारायण (रजवा) मोंठ के मध्य जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रहे साकेत सेठ ने कार्यक्रम का फीता काटकर कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाई

इस दौरान मुख्य रूप से अंकित पुजारी जयदेव मोनू बाबा शिवम वर्मा प्रथम पांचाल आँशु धर्मेन्द्र सविता कपिल सोनल महेंद्र निक्की शिब्बू सोनू मंगल वर्मा जीतू साहू नरेश आनन्द गोस्वामी अतर वर्मा संदीप सोनी रोहित सोनी दीपेश आदि सम्मलित रहे

Jhansidarshan.in