• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अकस्मात गायों की हो रही है मौतें, कहीं सड़क पर तो कहीं खेतों में मिल रहे हैं गौवंश के शव:रिपोर्ट-अवध बिहारी

अकस्मात गायों की हो रही है मौतें
कहीं सड़क पर तो
कहीं खेतों में मिल रहे हैं गौ वंश शव: रिपोर्ट – अवध बिहारी

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

ऐसा ही एक मामला टहरौली तहसील में देखने को मिला जो ठीक थाने के समीप एक परचून की दुकान के सामने एक गाय आई और बैठ गई बैठने के बाद लोगों ने बताया कि खूब तेज तेज गले से अजीब आवाज निकली कुछ टाइम बाद वह मूर्छा स्थिति में लेट गई बताया जा रहा है लेटने के जस्ट 10 मिनट बाद उसके प्राण निकल गए जो एक चिंता का विषय बना हुआ है आखिरकार कब तक इन जानवरों की मौतें होती रहेंगी न ही इनकी फिकर प्रशासन को है और न ही किसी गौ सेवक संगठनों को जो इन जानवरों के रखरखाव एवं खाने का बंदोबस्त हो सके बात कुछ अजीबो गरीब समझ में आ रही है कहीं ऐसा तो नहीं चारा नुकसान दे साबित हो रहा हो या फिर बाहर बैठने के बाद पानी के द्वारा शर्द सहन न कर पा रहे हों ऐसे में पशु इस चिकित्सा अधिकारियों को इस विषय पर मंथन करना चाहिए ताकि आवारा पशुओं को उपचार मिल सके

टहरौली से रिपोर्टर-अवध बिहारी

Jhansidarshan.in

You missed