अतिक्रमण बना कुरुक्षेत्र का मैदान,मारपीट घटनाएं प्रारंभ थाने पहुंचे बाशिंदे रिपोर्ट विनोद साहू
आपको बताते चलें की आज कम्पनी बाग पर अचानक दो पक्षों में तू तू में में होने लगी और देखते ही देखते दोनो पक्ष एक दूसरे को मारने पर आमादा हो गए जब दोनों पक्षों के गाँव वालों को झगड़े का पता चला तो बो भी मौके पर आ गए और झगड़े के दौरान लाठी डंडे से दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने लगे
घटना की खबर जब थाना प्रभारी बरुआ सागर वीरेंद्र सिंह विक्रम , राजीव वैश को , लगी तो वह तुरंत ही अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे, और तुरंत अपनी सूझबूझ से एक बड़ी घटना को घटने से रोका और दोनो पक्षों को शांत कराया
जानकारी करने पर पता चला कि सड़क के दोनों तरफ लगा अतिक्रमण झगड़े की मुख्य वजह है
थाना प्रभारी ने तुरंत ही सड़क किनारे से सारे अतिक्रमणकारियों को वहा से भगाया और आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी और कहा कि अगर आगे से अतिक्रमण किया तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी
ग्राम तेंदोल एवं तिलैथा के लोगों ने थाना अध्यक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि हमारे गाँव के लिए कंपनी बाग से होते हुए मार्ग है l उस मार्ग के दोनों ओर सब्जी एवं फल बेचने वाले लोगों ने कब्जा कर रखा है और वहां पर निकलने के लिए बहुत ही कम रास्ता बचा है जब हम किसी वाहन द्वारा वहां से निकलते हैं तो उनके ठेले या सब्जी रखने बालों की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है जब उन्हें हटाने के लिए कहते हैं वह झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं l 1 दिन पहले हमारे गांव के बच्चों को इसी बात को लेकर पिटाई कर दी थी इसी बात का उलाहना देने जब हम उन लोगों के पास गए तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए अतः हमें मजबूरन थाना बरूआसागर में लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध थाने में लिखित तहरीर दी और दोषियों। के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की और नगर पालिका मे भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी है l नगर पालिका मैं शिकायत मिलने पर तुरंत पालिका , अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण किए हुए लोगों को हटाया एवं अतिक्रमण किया हुआ सामान जप्त कर लिया और पालिका परिसर में जमा करा दिया l