अभी अभी बरूआसागर राष्ट्रीय राजमार्ग नई बस्ती पर झांसी की ओर से मऊरानीपुर की तरफ जा रहे डंपर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रही पिकअप , (क्रेन मशीन ) और उसके पीछे चल रही बस आपस में टकराए l
स्थानीय लोगों का कहना है कि आगे के डंपर वाले ने जानवर को बचाने के लिए ब्रेक लगाई थी पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन आपस में टकरा गए बस , एवं पिकअप का का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त सभी सुरक्षित नहीं हुआ कोई हताहत क्षतिग्रस्त l