धूम्र ऋषि आश्रम मामले में पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने जताया कड़ा एैतराजः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद मझगवां थाने के मुस्करा खुर्द गांव में भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर को पवित्र करने के मामले में पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इस मामले को संविधान का उल्लंघन करार दिया।
पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लिंग के आधार पर किसी भी भेदभाव को स्वीकार्य नहीं करता। किसी भी महिला को धार्मिक स्थल में जाने से रोकना संविधान की धारा 14 का खुलेआम उल्लंघन है। पूर्व विधायक ने कहा कि हिन्दू धर्म में नारियों को देवी का स्वरूप माना गया है। एैसे में एक महिला के किसी धार्मिक स्थल पर जाने से वह स्थल अपवित्र कैसे हो सकता है। कहा कि जिस धर्म में इस तरह की मान्यतायें व परंपरायें होंगीं वह धर्म देर सवेर समाप्त हो जायेगा।