लायंस क्लब ने किया ब्रक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेशः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में लायंस क्लब राठ विराट द्वारा ब्रक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कसबे के महोबा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम में पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
लायंस क्लब राठ विराट द्वारा आयोजित ब्रक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फल एवं छायादार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों को अधिक से अधिक ब्रक्ष लगाने के लिये प्रेरित किया। बताया कि ब्रक्षों की कटान से पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ब्रक्ष हमें जीवन दायनी आक्सीजन देते हैं। इस लिये पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिक से अधिक ब्रक्ष लगाने की जारूरत है। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष हरीचरन फौजी, आदर्श कोहली, भरत चौरसिया, मुकेश गुप्ता, ब्रजभूषण सोनी, शिवनारायण खरे, रहमत बेग, गिरीश शरण बुधौलिया, उपेंद्र सर्राफ, लायन सुनील कुमार शर्मा आदि ने विभिन्न प्रकार के फल व छायादार पौधे लगाये।