राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया हिन्दी दिवस
नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में हिन्दी दिवस के सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि यह दिवस हमारी संस्कृति, विचारो को समाज को एक सूत्र में बाॅधती है। अतः मेरी आपसे अपील है कि मातृभाषा के महत्व को समझे और हिन्दी को अधिक से अधिक बढ़ावा दे। इस अवसर पर विद्यालय के सर्वव्यवस्था प्रमुख आचार्य कमलकान्त मिश्र ने बोलते हुए कहा कि हिन्दी दिवस का उद्देश्य हिन्दी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करना है। 14 सितम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा में हिन्दी को देवनागरी लिपि में भारत की राज्यभाषा के रुप मे स्वीकार किया। गौर तलब है कि अपने विद्यालय की विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त का 35वाॅ खेलकूद समारोह 2024-25 का आयोजन दिनांक 15, 16, 17 सितम्बर 2024 तक राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर में होना सुनिश्चित हुआ है। इस प्रतियोगिता मे कानपुर प्रान्त के 21 जिले एवं 08 संकुल के लगभग 450 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे। जिसमे विभिन्न प्रकार की एथलेेटिक्स प्रतियोगितायें सम्पन्न होगी और 17 सितम्बर को पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह होगा। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।