• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डैमेज कंट्रोल में जुटा प्रशासन, मुस्करा खुर्द के ग्रामीणों के साथ की बैठकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

डैमेज कंट्रोल में जुटा प्रशासन, मुस्करा खुर्द के ग्रामीणों के साथ की बैठकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के मुस्करा खुर्द गांव स्थित आश्रम में महिला विधायक के जाने पर आश्रम को पवित्र करने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले को बिराम देने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीएम व सीओ ने कुछ ग्रामीणों, ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधानों के साथ बैठक कर मामले की हकीकत परखी।
मझगवां थाने के मुस्करा खुर्द गांव स्थित धूम्र ऋषि आश्रम में महिलाओं का प्रवेश वर्जित बताया जाता है। बीते एक पखवारे पूर्व विधायक मनीषा अनुरागी एक कार्यक्रम में शामिल होने गांव पहुंचीं थीं। जहां कुछ ग्रामीणों से पूंछ कर वह आश्रम में दर्शन करने चलीं गईं। जिसके बाद ग्रामीणों में चर्चा होने लगी कि महिला विधायक के आश्रम में प्रवेश के कारण धूम्र ऋषि नाराज हो गये। कुछ दिन पानी न बरसने पर ग्रामीणों का यह अंधविश्वास और भी गहराने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर आश्रम को पवित्र करने के साथ ही मूर्ति के स्वरूप को गंगा स्नान कराये। यह मामला उछलने के बाद हरकत में आये प्रशासन ने दो दिन बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा के केबिन में आयोजित बैठक में कुछ ग्रामीणों, ग्राम प्रधान व तीन पूर्व ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम में महिलाओं के न जाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है। बताया कि मूर्तियों को गंगा स्नान कराने की तैयारी कुछ महीने पूर्व ही हो चुकी थी।

Jhansidarshan.in