गरौठा झांसी
तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर घायल की हालत गंभीर
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
आज दोपहर के लगभग तहसील गरौठा के बंगरा निवासी घूराम ओर हल्के अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर बंगरा जा रहे थे तभी मोती बाई कॉलेज के पास तेज गति से आ रही फोरव्हीलर गाड़ी ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके से निकल रहे व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में भर्ती करा दिया गया वही दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी के लिए रिफर कर दिया गया दोनों घायल व्यक्ति पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा से फसलों को अन्ना जानवरो द्वारा हो रहे नुकसान पर प्रार्थना पत्र देने आए थे
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा