गुरसरांय ,झाँसी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
गुरसरांय पुलिस का तत्काल एक्शन ,
गुरसरांय में आज दिनाक 1,08 ,2018 को पवन पुत्र मूलचंद्र अपनी दुकान पर बैठा था तभी तकरीबन 2 बजकर 45 मिनेट पर एक कॉल आयी और गाली गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा ,इसके बाद पबन ने फ़ोन काट दिया ,इसके कुछ देर बाद बो लड़का पबन की दुकान पर आ धमका ,और गाली गलौच ब जान से मारने की धमकी दी पीड़ित पबन ने थाने में तहरीर दी ,तभी पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए लड़के को धर दबोचा ,पूछताछ करने पर लड़के ने अपना नाम छोटू घोष पुत्र ज्ञानसिंह घोष निबासी मुहल्ला कटरा ,गुरसरांय जनपद झांसी बताया है
रिपोटर ,मुकेश राठौर गुरसरांय झांसी