• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाइक चुरा कर भाग रहा था, पुलिस ने दबोचाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

बाइक चुरा कर भाग रहा था, पुलिस ने दबोचाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी की सूचना मिलते ही थाने के एसआई अपनी टीम के साथ बाइक चोर की तलास में लग गये। जल्द ही उन्होंने बाइक चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चिकासी थाने के ग्राम सिकरोधा निवासी विजय कुमार पुत्र ईश्वर दास ने चिकासी थाने में तहरीर देते हुए बताया की उसकी वाइक राठ उरई मार्ग पर मगरौठ मोड़ तिराहा प्रतीक्षालय के बगल से चोरी हो गयी है। जिसकी काफी खोजबीन की गयी परन्तु वाइक का कहीं भी पता नहीं चला। बाइक चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई धनंजय सिह यादव बाइक चोर की तलास में निकल पड़े। एसआई धनन्जय यादव ने बताया कि आरोपी युवक राकेश सिंह परिहार पुत्र पदम् सिंह निवासी जिगनी थाना चिकासी को वाइक सहित जिगनी बंगरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी गई बाइक भी बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

Jhansidarshan.in