दबंगों के कहर से दहशत में दुकानदार, आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर छीने रूपयेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद, राठ कोतवाली के कुम्हरिया गांव में आधा दर्जन दबंगों ने परचून की दुकान में घुस कर दुकानदार के साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने उससे दस हजार रूपये छीन लिये तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोतवाली के कुम्हरिया गांव निवासी सुरेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह परचून की दुकान किये है। बताया कि करीब आधा दर्जन लोग उसकी दुकान में घुस गये। उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुकान का सामान तहस नहस कर डाला। आरोप लगाया कि दबंगों ने दुकान में रखे दस हजार रूपये भी लूट लिये। चीख पुकार सुनकर वहां पर कई ग्रामीण पहुंच गये किन्तु किसी में हिम्मत नहीं हुई कि दबंगों का विरोध करे। दबंगों ने दुकानदार को गांव से भाग जाने की चेतावनी दी। कहा कि यदि उसने गांव नहीं छोड़ा तो जान से मार दिया जायेगा। बताया कि पहले भी दबंगों ने उसके घर में घुस कर मां से अभद्रता की थी। उसने उक्त मामले की सूचना कोतवाली में दी थी किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं जो उसे गांव छोड़ने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।