मामूली विवाद में चलीं लाठिया, आधा दर्जन से अधिक हुए घायलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्यावरी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डण्डे चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के स्यावरी गांव निवासी जमुना प्रसाद अहिरवार ने बताया कि सोमवार की देर शाम गांव के ही रामनाथ के दरवाजे के सामने बैठा था। तभी अमर जू, आकाश,विकास, पवन, प्रागीलाल, वीरपाल, उदय करन आए और मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष से रेखा रानी पत्नी अमर जू ने बताया कि परिवार के साथ रोहतक शहर में मेहनत मजदूरी करती है। बीते दस जुलाई को वह गांव आई थी। सोमवार शाम गांव का उदयभान पुरानी रंजिश को लेकर उसके पुत्र रोहित रोहित से गालीगलौच करने लगा। मना करने पर लाठी डण्डों से उसे पीट दिया। चीख पुकार सुनकर जब वह और रोहित का भाई विकास मौके पर आकर बीच बचाव करने लगे तो उदय करन ने अपने परिजन नरेन्द्र, प्रागी, वीरपाल, अमित, रामनाथ को बुला लिया। सभी लोगों ने एकराय होकर लाठी डण्डों से मारपीट की। कोतवाली प्रभारी केदारनाथ ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।