भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी विद्युत लाइन आपूर्ति शुरू करते ही जल उठीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे के कोट बाजार में नई डाली गई विद्युत केबल आपूर्ति शुरू होते ही जल उठी। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने लाइन सही करा विद्युत आपूर्ति चालू कराई।
राठ कसबे के पड़ाव चौराहा लक्ष्मीबाई गेट से कोट बाजार तक नई इंसुलेटिड बिजली की लाइन डाली गई है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया किस्म की लाइन डाल कर पैसे को ठिकाने लगाया गया। रविवार देर शाम जब लाइन चालू की गई तो अचानक लाइन धू धू कर जलने लगी। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया तथा लोग लाइन के नीचे से भाग खडे़ हुए। सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंच कर लाइन को जुड़वाया जिसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की केबल डाली गई जो पहले दिन ही जल गई।