गरौठा झांसी
जानवरों के विवाद में चले ईंट गुम्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरि सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिमरधा थाना गरौठा ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की पूरन पुत्र किशोरी से जब उसने उसके आवारा जानवरों को बांधने के लिए कहा कि उसके द्वारा छोड़े गए जानवर मेरी खेती चौपट कर रहे हैं इस पर किशोरी उसको गाली गलौज करने लगा प्रार्थी ने गाली गलौज करने से मना किया तो अभियुक्त किशोरी ने हरि सिंह पर गुम्मे से प्रहार कर दिया जो उसके सिर में जाकर लगा जिससे उसके सिर से खून की धार लग गई जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई और लहूलुहान अवस्था में गरौठा कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद से पीड़ित ने इसकी शिकायत की पीड़ित की लहूलुहान हालत देखकर कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित को पहले तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए भेज दिया उसके बाद पीड़ित की तहरीर पर अभियुक्त पूरन पुत्र किशोरी निवासी सिमरधा के खिलाफ 323 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया रिपोर्ट
मुबीन खान गरौठा