• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गांव में नहीं आता है सफाई कर्मी सफाई करने के लिए गांव में लगा गंदगी का अंबार:रि.अमित समेले

गांव में नहीं आता है सफाई कर्मी सफाई करने के लिए गांव में लगा गंदगी का अंबार

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़ तहसील मऊरानीपुर के ग्राम बछेरा के लोगों ने उप जिलाधिकारी से गांव में सफाई कर्मचारी का ना आना वह गांव में फैली गंदगी को साफ ना होने के कारण गांव मैं कई तरीके की बीमारियां फैल रही है गांव बछेरा के लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि सफाई कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की जानकारी के अनुसार गांव के गयादीन सुरेंद्र कुमार राजाराम भागीरथ मुन्ना लोकेंद्र गणेश आदि लोगों ने ग्राम पचौरा से हस्ताक्षर करके प्रार्थना पत्र दिया है और प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पिछले कई महीनों से ग्राम में नहीं आया सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने नहीं आता है और लोगों ने बताया कि ग्राम की नालियां भरी पड़ी हुई है और जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा पड़ा है लोगों का निकलना भी समस्या बन गया है और उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि जिला में सफाई और सफाई कर्मचारी की जांच होनी चाहिए कार्यवाही करने की मांग की सफाई कर्मी के खिलाफ l

l

Jhansidarshan.in