गरौठा झांसी
कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न
ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार
जिसमें डिजिटल वालंटियर वाट्स एप ग्रुप एंटी रोमियो दल सावन मास में जलाभिषेक व वृक्षारोपण का महत्व वरिष्ठ नागरिक आदि विषयों पर गहन रूप से चर्चा की गई इस मौके पर क्षेत्रअधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल पर डिजिटल वॉलंटियर व्हाट्सएप्प ग्रुप का गठन किया जा रहा है जिससे वाट्सप के दुरुपयोग को रोका जा सके क्योंकि लोग इस सेवा का दुरुपयोग कर झूठी खबरें डाल देते हैं जिससे अराजकता का माहौल पैदा होता है तथा शांति व्यवस्था भंग होती है इसलिए इस पर लगाम लगाने की जरूरत है पुलिस द्वारा डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप बनाया जा रहा है उन्होंने ही बताया कहीं भी अवैध खनन अवैध शराब गांजा सट्टा अराजकता छेड़खानी अनैतिक कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा तथा उनका निदान किया जाएगा जिससे कि समाज के लोगों को काफी हद तक राहत मिल सके इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद एसआई राजेश सिंह एस आई सी पी दुबे यादव एसआई ओपी यादव एसआई रामकिशोर पाल दीवान भौडे लाल सिपाही पवन रवि सैंगर कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार के अलावा समस्त स्टाफ के अलावा हाजी सुलेमान, ,नगर पंचायत अध्यक्ष हम्मीर सिंह निरंजन ,संतोष प्रधान मारकुआ कैलाश सोनी दिनेश कुमार अयूब सिद्दीकी एडवोकेट पर्वत सिंह प्रधान दुरखुरू बगरा प्रधान पप्पू रजा हरप्रसाद प्रधान भगवंतपुरा राम सिंह बुंदेला क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे
मुबीन खान गरौठा