गरौठा झांसी
आवारा पशुओं के मालिकों पर होगी कारवाई
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
अन्ना जानवरों से होने वाले नुकसान पर कोतवाली गरौठा मे कि गई चर्चा कोतवाली परिसर में आवारा जानवरों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी जिससे किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद ने कहा कि जो पशु पालक अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी इसमें भी एक विशेष अभियान चलाया जाएगा प्रत्येक पशुपालक से उनके जानवरों की जानकारी ली जाएगी कि किसके पास कितने पशु हैं जैसे कि गाय भैंस और अन्य जानवर सभी पशुपालकौ से कहा जाएगा कि वह अपने अपने पशुओं को अपने बाड़ै में रखें और स्वयं उनकी देखभाल करें या फिर उनको पशु चराने वाले व्यक्तियों के सुपुर्द कर दें जिससे कि किसानों की फसलों को कोई नुकसान ना हो इस अभियान के तहत अगर कोई पशुपालक फिर भी अपने पशुओं को आवारा छोड़ता है तो उसके खिलाफ कोतवाली गरौठा में मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा इस मौके पर कई ग्रामों के प्रधान पत्रकार व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे
रिपोर्ट मुबीन खान गरोठा