महामंत्री पर हमले से अधिवक्ताओं में आक्रोश, अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरूः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ में अधिवक्ता संघ के महामंत्री के साथ हुई मारपीट की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार से अधिवक्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। अधिवक्ताओं की हड़ताल से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।
अधिवक्ता संघ राठ के महामंत्री कसबे के बड़ी जुलहटी मुहल्ला निवासी जयसिंह राजपूत ने बताया कि 24 जुलाई की शाम वह परिवार सहित अपने घर पर मौजूद थे। तभी लगभग 7 बजे कसबे के छोटी जुलहटी निवासी नीशू व कोठा गांव निवासी आयुश ने घर में घुस कर गालीगलौच की। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मुहालवासियों के ललकारने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर आक्रोशित लोगों ने एक युवक को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।