• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी सरकार में पत्रकार नहीं सुरक्षित, देश के चौथे स्तंभ पर हमला:रिपोर्ट-भूपेन्द्र गुप्ता

पत्रकार के घर हमला, दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

कटेरा (झाँसी) थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पत्रकार के घर पर हमलें की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पत्रकार के घर पर फायरिंग कर दी, लेकिन इस हमले में पत्रकार बाल-बाल बच गया।

थाना कटेरा में पत्रकार जगदीश प्रसाद दीक्षित निवासी गुड़ा ने तहरीर देकर बताया कि रात्री में अपने परिवार के साथ घर पर थे। तभी रात्रि लगभग सवा बजे ग्राम गुड़ा ठेंग का खिरक निवासी बिश्वनाथ सिंह यादव पुत्र सुखनन्दन ने मुझे आवाज लगाकर बुलाया तो मैंने झाँक देखा तो विश्वनाथ सिंह पुत्र सुखनन्दन, छत्रपाल सिंह पुत्र रघुराज सिंह, राजवेंद्र सिंह यादव पुत्र धूराम सिंह, भूपत सिंह पुत्र बाल मुकुन्द सिंह, धूराम सिंह पुत्र ग्यादीन सिंह व 4-5 लोग तमंचा, राईफल, लाठी लेकर खड़े हुए थे।
मुझे देखकर दबंगो ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। पत्रकार और उनके परिवार के लोगों ने घर में छिपकर जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वारदात की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग परिवार के किसी सदस्य रिकॉर्ड कर ली
गयी।
फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना कटेरा पुलिस व डायल 100 मौके पर पहुंची और उसने मौके से कारतूस के तीन खोखे भी बरामद किए। पुलिस ने फिलहाल फायरिंग करने आए दबंगो को पकड़ने की तफ्तीश शुरू कर दी।

कटेरा पुलिस जल्द ही इस हमले का खुलासा करने की बात कह रही है।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

Jhansidarshan.in