गरौठा झांसी
पिछले बीस वर्षों से अपनी बारी का इंतजार कर रही है गरौठा मोती कटरा रूट कि कीचड़ वाली सड़क
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
कई सरकारें आई और गई लेकिन गरौठा से मोती कटरा व राठ जाने वाली सड़क पिछले 20 वर्षों से आज तक ना ही बन पाई ना ही उसमें कोई सुधार हुआ जिससे गरौठा तहसील क्षेत्र के इन ग्रामों का संपर्क टूट जाता है जैसे मोती कटरा रमोरा सुजानपुरा जसवंतपुरा रामपुरा टोला बरारू निपान आदि ग्रामों का संपर्क बरसात के दिनों में पूर्ण रुप से कट जाता है जिससे ग्रामीणों को व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है / ग्रामीण तहसील बैंक बाजार आदि जगहों पर नहीं जा पाते मोती कटरा गरौठा मार्ग कि सड़क आज तक नहीं बन पाई ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए अथक प्रयास किए लेकिन सभी असफल रहे इस सड़क के लिए जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी इस सड़क को बनवाने की बात चली थी इसके बाद बीएसपी समाजवादी पार्टी की सरकार भी रही लेकिन किसी ने भी इस सड़क को नहीं बनवाया अब इस योगीराज से ही ग्रामीणों ने आस लगाई है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण हो जाए और दूरदराज के ग्रामों से आने वाले ग्रामीणों को गरौठा झांसी मऊरानीपुर राठ गुरसराय जाने में कोई परेशानी ना हो
रिपोर्ट मुबीन खान गरोठा