• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचने के लिए देखिए सड़क का हाल:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

तहसील मऊरानीपुर के समीपवर्ती नगर पंचायत रानीपुर से बरियाबेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचने के लिए देखिए सड़क का हाल: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर तहसील यह समीपवर्ती नगर पंचायत रानीपुर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बरियाबेर से जो नगर पंचायत रानीपुर की जाने के लिए सड़क निकली हुई है उसका हाल देखिए कि वह सड़क किस हालत में है भाजपा सरकार योगी जी कहते हैं कि हम पूरे प्रदेश में कहीं भी सड़क में गड्ढे नहीं रहने देंगे गड्ढा मुक्त सड़क करवाएंगे यहां स्थानीय विधायक भी रानीपुर में निवास करते हैं लेकिन जो अभी भाजपा के ही विधायक हैं देखिए सरकार के खोखले वादे कि हम गड्ढा मुक्त सड़क बनाएंगे यहां तो तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है जहां पर योगी जी वादा करते हैं कि हम पूरे प्रदेश को गड्ढा मुक्त बना देंगे लेकिन यहां तो गड्ढा किया सड़क ही नहीं है गड्ढा किस चीज को कहा जाता है यह तो योगी जी ही जानते होंगे और भाजपा सरकार जानती होगी कि गड्ढा किसे कहा जाता है यहां तो गड्ढे भी नहीं है आमजन को हो रही समस्या जान पर आफत लेकर निकल ले यहां से लोग जिनकी शासन-प्रशासन को कोई परवाह नहीं है सिर्फ अपनी जेब भरने से परवाह है ना की जनता से चुनाव आएंगे तो फिर से बातें करने लगेंगे कि हम ऐसा करेंगे ऐसा करेंगे लेकिन हकीकत में कुछ नहीं है जमीन पर देखिए चुनाव होते ही ना तो किसी मंत्री या विधायक या किसी अधिकारी का पता चलेगा कि कौन कहां रहते हैं चुनाव आते ही सब लोग कहने लगेंगे हम यह करवा देंगे वह करवा देंगे लेकिन यह जनता का कहना है कि जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है सरकार लाख वादे करे लेकिन अपने सारे वादों पर फेल नजर आ रही है कई जगह है विद्युत की समस्याएं हैं सरकार का इतिहास एक भी गांव ऐसा नहीं रहने देंगे कि जहां पर बिजली ना हो लेकिन कई ग्राम ऐसे पड़े हुए हैं जहां पर जबसे देश स्वतंत्र हुआ है अभी तक बिजली की रोशनी नहीं देखी वहां के लोगों ने

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in