मऊरानीपुर झांसी न्यूज
तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरवारा : रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरवारा कुछ कुछ दिनों से बारिश होने के कारण राघवेंद्र सिंह पुत्र पंचम सिंह बुंदेला की पक्की दीवार गिर गई जिससे हटवाड़ा मोहल्ले में लगने वाला हाट बााजार तथा गांव की मुख्य सड़क होने की वजह से ग्रामीण वहां राह चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः ग्रह स्वामी राजस्व विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है वहीं ग्राम वासियों ने मुख्य सड़क से दीवार का मलवा हटाए जाने की मांग की है क्योंकि ग्राम की मेन रास्ता वही है
रिपोर्ट
अमित समेले