• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राशन कोटेदार मांग रहा है राशन कार्ड बनाने के रुपये,युबक ने की तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत रि.दया शंकर साहू

राशन कोटेदार मांग रहा है राशन कार्ड बनाने के रुपये,युबक ने की तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत रि.दया शंकर साहू

पूंछ झांसी l आज तहसील दिवस में कानेछा निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र खुमान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि वह बी पी एल कार्ड धारक है l उसका सरकारी राशन की दुकान सेसा में है खाद्य सुरक्षा की पर्ची न आने पर उसने अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन करवा दिया इसके बाद आज तक उसका राशन कार्ड नही बनाया गया l जब उसने इस संदर्भ में ग्राम के कोटेदार से कार्ड बनाने के लिए कहा तो कोटेदार के देवर ने उससे रुपयो की मांग की जबकि बताया कि ग्राम सेसा में कोटेदार कोटे से नदारद ही रहती है जबकि कोटे का संचालन उसके देवर मिथुन द्वारा किया जाता है जो कि ग्राम के उपभोक्तओं से मन माने रुपये ऐंठने में लगा हुआ है l
वही ग्राम सेसा निवासी नीरज कुमार पुत्र छिमधार ने बताया कि वह राशन कार्ड वनवाने के लिए पूर्ति विभाग के लगातार चक्कर काट रहा है लेकिन विभाग द्वारा आज तक उसका राशन कार्ड नही बनाया गया है जबकि तीन बार 20 जून 17 4 जुलाई 17 19 सितंबर 17को लिखित रूप से शिकायत देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed