गरौठा झाँसी
तहसील गरौठा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील गरौठा में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सीओ गरौठा अभय नारायण राय ,तहसीलदार गरौठा मनोज कुमार कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद ने मिलकर लोगो की समस्या का समाधान किया बही उयोजिलाधिकारी और सीओ गरौठा ने 30 से ऊपर पार्थना गरीब का समाधान किया बही एक गरीब महिला समाधान दिवस पर आई और उपजिलाधिकारी से पेंसन की लिए कहने लगी ज्यादा गरीब होने के कारण उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व सी ओ अभय नारायण राय ने उस महिला का बारिश प्रमाण पत्र बनवाने को कहा जिससे उस महिला की मदद की जा सके
बही तहसीलदार गरौठा ने बताया कि उस महिला का पति नही है और वह बेहद गरीब है उसका बारिश प्रमाण पत्र बन जायेगा तो उसकी 5000 रुपए तक की आर्थिक सहायता कर दी जाए जाएगी जिससे महिला को जीवन यापन में कठिनाई ना हो और उसकी मदद हो सके
रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा