जाने किसान प्रधानमंत्री बीमा का लाभ किस तरीके से ले सकते हैं:रि. मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा l झांसी l जिन किसानो की जमीनो के के सी सी कार्ड नही बने बह प्रधानमंत्री बीमा योजना का भरपूर लाभ ले सकते हैं बह उप कृषि सम्भाग गरौठा आकर अपनी खतौनी व आधार कार्ड बैंक पासबुक ब मारजनमनी लेकर आफिस मै आकर शासन की योजनाओ का लाभ ले, क्योंकि शासन किसानों के लिए खाद बीज खेती से संबंधित पाइप इंजन आदि की व्यवस्था करता है l जिससे किसान अपनी खेती के लिए उचित दर पर सामान इत्यादि ले सकते हैं l क्योकी प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ हर किसान को दिया जा रहा है, जिससे किसान उन्नति करें व खुशहाल रहें किसानो को किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सकता है सरकार की ऐसी मंशा है की किसान खुशहाल होगा तभी देश के व प्रदेश के किसान खुशहाल होंगे प्रदेश वॉइस के माध्यम से सभी किसान विकास कर सकते हैं इसको गैर रिणी बीमा कहते है यह जानकारी उप कृषि सम्भागीय आधिकारी प्रकाश चन्द्र पटेल ने l
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा