मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
मऊरानीपुर के ग्राम रतौसा 35 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत गैस कनेक्शन दिए गए: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर के ग्राम रतौसा मैं 35 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत गैस कनेक्शन दिए गए क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य द्वारा गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए ग्राम रतौसा मैं यह कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम अरविंद सिंह दांगी ने अपनी मेहनत से यह कार्यक्रम अपने ग्राम में रखा जिस पर अरविंद सिंह दांगी ने काफी मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक माननीय बिहारी लाल आर्य रहे अशोक गिरी अरुण सिंह जिला महामंत्री झांसी वीरेंद्र नायक ब्लाँक बंगरा के बीजेपी के नेता मुकेश राय प्रताप सिंह दांगी वरिष्ठ नेता मनोज रैकवार आदि नेता मौजूद रहे कार्यकर्ता राघवेंद्र सिंह अंकित सिंह आशीष पाठक रमाकांत सिंह अनिल सिंह धर्मवीर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट
अमित समेले