• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंग मेरी लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले गए,पिता ने पुलिस से लगाई गुहार:रि.यशपाल सिंह

दबंग मेरी लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले गए,पिता ने पुलिस से लगाई गुहार:रि.यशपाल सिंह

समथर( झांसी):- जहां एक और प्रदेश की सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के बड़े वादे किए जा रहे हैं वहीं पर आए दिन महिलाएं सुरक्षित नहीं है छेड़छाड़ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आती है l ऐसा ही मामला समथर कस्बा का है जहां पर लड़की अपने फूफा के यहां जा रही थी कि रास्ते में दो युवकों ने जबरदस्ती लड़की को उठाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए l वही लड़की के पिता के पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया की पुत्री को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए बाजार से सरेआम युवती को जबरन बैठाकर ले जाने का मामला सामने आते ही लोगों के चर्चा का विषय बन गया कि उत्तर प्रदेश की सरकार में नहीं है महिलाएं सुरक्षित l
पूरा मामला
समथर कस्बा के मोहल्ला तिवरियाना निवासी अनीश ने बताया उसकी 18वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम शबाना शाम करीब 4:00 बजे कस्बा निवासी पिपरी बस स्टैंड समथर रहने वाली फूफा के लिए यहां जाने की बात कहकर घर से गई थी l करीब 2 घंटे तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की तभी कुछ लोगों ने जो बताया तो उसके पैरों के तले की जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि उसकी पुत्री को दो युवकी भीम सिंह और हरि सिंह नाम के युवक जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए तो अनीस इसकी शिकायत करने अंबेडकर कॉलोनी लड़कों के यहां उलाहना देने गया तो युवक के पिता ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी l पुलिस ने धारा 363 366 504 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है l

Jhansidarshan.in