गरौठा झांसी
चोरों को दावत दे रही हैं नगर की खराब पड़ी हुई स्ट्रेट लाइटें
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मेन चौराहों पर सालों से पड़ी हुई है खराब नगर की स्ट्रेट लाइटे कस्बा गरौठा में गुरसराय बस स्टैंड व मेन बाजार की स्ट्रेट लाइटें कई महीनो से खराब पड़ी होने के बावजूद भी नगर पंचायत गरौठा के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है इसकी जानकारी होते हुए भी आज तक न ही इनको बदला जा सका न ही इन्हें सुधरवाने की किसी ने पहल की नगर की कुछ लाइटें लगते ही दस पंद्रह दिन में खराब हो गई थी इन लाइटों में कमीशनबाजी के चलते घटिया मटेरियल का प्रयोग किया गया था इसलिए यह कुछ दिन तो जली लेकिन बहुत जल्द खराब भी हो गई हैं तभी से खराब पड़ी हुई हैं आखिर कब होगी यह सही गरौठा में पंजाब नेशनल बैंक के पास होने के बावजूद भी आज तक इन्हें सही नहीं किया जा सका वही मेन बाजार की लाइटें ज्यादातर खराब पड़ी हुई हैं जिससे रात में निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा