विद्युत ठेकेदार के यहां काम कर रहा युवक खंभे से गिरा, हुई मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक विद्युत ठेकेदार के साथ महोबा जनपद के कबरई क्षेत्र में काम कर रहा था। खंभे पर चढ़ कर काम करते वक्त नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन उपचार के लिये झांसी ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के इकठौर गांव निवासी 23 वर्षीय नरेन्द्र सिंह पुत्र हरीसिंह बीते एक पखवारे पूर्व नगर के ठेकेदार के साथ महोबा जनपद के कबरई क्षेत्र में लाइट के काम में मजदूरी करने गया था। चाचा करन सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को खंभे पर चढ़ कर लाइन जोड़ते वक्त अचानक करंट की चपेट में आकर नीचे गिरा तथा घायल हो गया। मामूली रूप से उपचार कराने के बाद ठेकेदार अगले दिन उसे गांव छोड़ कर भाग गया। शनिवार को अचानक नरेन्द्र की हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे लेकर झांसी जा रहे थे किन्तु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के पिता की करीब 10 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। घर में उसकी अविवाहित बहन लक्ष्मी व मां उमेश रानी अकेली बची जिनका रो रो कर बुरा हाल है।