चोरी करने के लिये दीवार पर चढ़ रहा था, गिरकर हुआ घायलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक अजीव वाकया सामने आया। चोरी की नीयत से मकान की दीवार पर चढ़ रहा एक युवक फिसलकर जमीन पर जा गिरा। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे पुलिस ने उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी अधिवक्ता शुभकरण सिंह के मकान में चोरी की नियत से गांव का ही रसूल पुत्र अतीक पीछे की ओर से छत पर चढ़ रहा था। बताया कि बरसात के कारण गीली दीवार में पैर फिसलने के कारण वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह नजारा देख लोगों ने डायल 100 को फोन पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।