वनड्राफ मोर क्रॉप की ओर बढ़ रही है योगी सरकार:रि.मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा l झांसी l अशोक सिंह राजपूत निवर्तमान जिलाअध्यक्ष भा जा पा ने गुरसराय मंडी स्थल में होने वाले किसान कल्याण सम्मेलन की समीक्षा बैठक में बजरंग धर्मशाला गरौठा नगर में बैठक के दौरान कहीं अशोकसिह राजपूत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए लघु सीमांत और महिला कृषक को 10% अनुदान पर उपलब्ध है l बैठक में किसान कल्याण सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गुरसराय मंडल के सभी सेक्टरों में कार्य युक्त संयोजक बनाए गए l मारकुआं सेक्टर से जाहर सिंह राजपूत, सिमारधा से संजय घोष, रामपुरा से वीरसिंह, एवंनी से पहलाद पटेल ,गरौठा नगर से रामकिशुन खटीक, हेवतपुरा से राजेंद्र सिंह, बिजौरा से मानसिंह राजपूत ,गुरसराय नगर प्रथम से गोपाल श्रीवास्तव व गुरसराय नगर द्वितीय गौरी शंकर सोनी को बनाया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामकृपाल सिंह कार्यक्रम सहसंयोजक हरीश वर्मा सुनील तिवारी ने सुझाव दिए l बैठक में प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, अरविंद विश्वकर्मा, विनोद राजपूत, राजाराम, लखनलाल प्रधान, अरविंद सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश लंबरदार ने की संचालन राजेश सिंह तथा आभार वीर सिंह सैनी ने किया l