खरीदी कीटनाशक, निकले पत्थर के टुकड़ेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे से कीटनाशक दवा खरीदकर खेतों में छिड़काव करते वक्त उसमें से पत्थर निकलने पर किसान दंग रह गया । पीड़ित किसान ने कोतवाली में शिकायत की । दुकानदार द्वारा पैसे वापस करने पर मामला शांत हो गया ।
राठ कोतवाली के ग्राम बड़ा निवासी धीरेन्द्र अपने गन्ने की फसल को बीमारियों से बचाने के लिये बाजार से कीटनाशक दवा खरीद कर लाया था। शनिवार को जब वह खेत में दवा छिड़कने पहुंचा तो यह देख कर दंग रह गया कि दवा की बाल्टी में पत्थर भरे हुए हैं। किसान ने जब दुकानदार से इसकी शिकायत करते हुए पैसे वापस मांगे तो दुकानदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया। दुकानदार का कहना था कि इसमें कीटनाशक बनाने वाली कंपनी की गल्ती है। किसान ने कोतवाली पहुंच कर पैसे दिलाने की मांग करते हुए हंगामा किया। बाद में दुकानदार द्वारा पैसे लौटाये जाने पर मामला शांत हुआ।
neeraj