कर्जमाफी भी हुई बेअसर, कर्ज के मर्ज ने ली एक और किसान की जानःरि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में कर्ज के बोझ से दबे एक किसान ने खेत पर पहुंच कर सल्फास की गोलियां खा लीं। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव निवासी 58 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र चंद्रभान ने शुक्रवार शाम अपने खेत पर पहुंच कर सल्फास की गोलियां निगल लीं। आसपास के किसानों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र उदित राजपूत ने बताया कि उसके पिता रामस्वरूप के पास दो स्थानों पर करीब 18 बीघा खेती थी। जिस में फसल उगा कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। खेती में लगातार घाटा होने से आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी। किसान ने सहकारी समिति सरसई से 26 हजार, भारतीय स्टेट बैंक शाखा गल्ला मंडी से 55 हजार रुपए और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से 40 हजार रुपये कर्ज लिया था। किन्तु लगातार खराब हो रहीं फसलों के चलते किसान कर्ज चुकता नहीं कर पा रहा था। कर्ज चुकाने की चिंता उसे दिन रात खाये जा रही थी। वहीं बैंक व साहूकार बराबर कर्जा चुकता करने के लिये तकाजा कर रहे थे। इसी चिंता में किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जा दे दी ।
neeraj