प्रधान प्रतिनिधि पर विकास कार्यों की जांच प्रभावित करने का आरोपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के अकौना गांव में होने वाले विकास कार्यों में धांधली की शिकायत समाजसेवी देवनारायण सिंह लोधी ने जिलाधिकारी से की थी। जांच के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने दबंगई दिखाते हुए जांच प्रभावित करने का प्रयास किया। जिसकी शिकायत देवनारायण सिंह ने जिलाधिकारी से की।
अखिल भारतीय लोधी समाज के जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह लोधी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्यों में भारी अनियमिततायें कीं गईं। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी के आदेश पर 27 जून को जांच टीम गांव में जांच करने पहुंची। जहां पर प्रधान प्रतिनिधि महबूब खां व उसके साथियों ने विरोध करते हुए जांच प्रभावित की। जांच अधिकारियों ने अफरातफरी के माहौल में तीन सीसी सड़कों की जांच की। जिनमें से दो में अनियमितता मिली। खड़जा में लगीं ईंटें उखाड़ कर प्रधान प्रतिनिधि ने अपने मकान में लगवा लीं थीं, जबकि चीपों को अपने साथियों में बांट दिया था। जांब कार्ड धारकों से पूंछतांछ के दौरान कार्ड में चढ़े कार्यों की कोई जानकारी नहीं दे पाया। पोल खुलती देख प्रधान प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ अभद्रता करते हुए हंगामा करने लगा। जिससे जांच टीम को जांच बीच में छोड़कर वहां से लौटना पड़ा। आरोप लगाया कि प्रधान प्रतिनिधि उसे जान से मारने अथवा किसी फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में देवनारायण सिंह लोधी ने मांग की कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांचकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। साथ ही बताया कि यदि उसके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना अथवा दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार प्रधान प्रतिनिधि महबूब खां होगा।