कूलर से उतरे करंट की चपेट में आकर मासूम की मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक मासूम कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आग गया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य स्थान पर करंट की चपेट में आकर मासूम झुलस गया।
राठ कसबा निवासी पांच वर्षीय हाशिम पुत्र नसीम अपने घर में खेल रहा था। तभी खेलते हुए वह कूलर के संपर्क में आ गया। कूलर में उतर रहे तेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जब परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का पोष्टमार्टम कराये बगैर अस्पताल स ेले गये। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव की है। धमना गांव निवासी अवधेश का पांच वर्षीय पुत्र ईशू करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।