• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तहसील पहुंच कर लोगों ने एसडीएम से मांगा पानीःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

तहसील पहुंच कर लोगों ने एसडीएम से मांगा पानीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में पानी के लिये त्राहि .त्राहि मची हुई है। पानी की किल्लत से जूझ रहे कसबे के फरसौलियाना मुहल्ले के लोग तहसील पहुंचे। जहां पर एसडीएम को ज्ञापन सोंपते हुए पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग उठाई।

राठ कसबे के मुहाल फरसौलियाना निवासी राकेश गुप्ता, मु. सिद्दीक, मु. खालिक, अब्दुल मुईद हाशमी, अखलेश तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, सहित दर्जनों मुहालवासियों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मुहल्ले में पानी की आपूर्ति अधिकतर बाधित रहती है। जल संस्थान द्वारा 13 नंबर पम्प की सफ्लाई में एक बाल लगाया था। जिससे मुहल्ले में जलापूर्ति सुचारू रूप से होती रहे। किन्तु बालमेन की लापरवाही से इस बाल को खोला नहीं जाता। जिससे लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। जल संस्थान के जेई को कई बार इस समस्या से अवगत करा दिया गया किन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे में कम से कम दो घंटे जलापूर्ति किये जाने की मांग उठाई।

Jhansidarshan.in

You missed