दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में आइस्क्रीम बेच रहा एक युवक बाइक की टक्कर से घायल हो गया था। उपचार के दौरान ग्वालियर में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
जनपद के थाना व कसबा बिवांर निवासी गनेश गुप्ता ने बताया कि उसका छोटा भाई छोटे उर्फ तेजकुमार राठ कसबे के उरई रोड पर आइस्क्रीम बेच रहा था। आठ जून को दिन के करीब बारह बजे इटायल गांव निवासी युवक ने छोटे को बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। झांसी से ग्वालियर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान तेरह जून को उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई गनेश गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।