• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

परिवहन विभाग की घोर लापरवाही के कारण यात्रियों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

परिवहन विभाग की घोर लापरवाही के कारण यात्रियों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

परिवहन विभाग की रोडवेज बसें ककरबई तक ना जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे यात्री आपे व टैक्सियों से मजबूरन सफर करने को मजबूर है क्योंकि करीब पांच छै महीने पहले उत्तर प्रदेश परिवहन की गाड़ियां ककरबई से झांसी तक जाती थी अब बही रोडवेज की गाड़ियां सिर्फ झांसी से गरौठा तक ही आती है इसके बाद ककरबई तक जाना रोडवेज की गाड़ियों ने बंद कर दिया है ऐसा भी नहीं है कि वहां पर सवारीया न हो य रोड खराब हो गरौठा से ककरबई के लिए भारी मात्रा में सवारियां निकलती हैं वह वहां का रास्ता भी ठीक है फिर भी रोडवेज की गाड़ियों ने किस कारण ककरबई तक जाना बंद कर दिया यह तो सिर्फ परिवहन विभाग वाले ही बता सकते हैं वहीं रोडवेज की एक गाड़ी गरौठा से मऊरानीपुर होते हुए झांसी तक जाती थी वहां पर भी काफी मात्रा में सवारियां मिलती थी लेकिन अब उस रूट पर भी रोडवेज की गाड़ी बंद हो चुकी है आखिर इतनी सवारियां मिलने के बाद भी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रोडवेज की बसें ककरबई व मऊरानीपुर के रुट क्यों बंद कर दिए हैं वही यात्रियों का कहना है कि रोडवेज की बसें बंद हो जाने के कारण हमें टैक्सीयो का दो से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ता है वहीं उन्होंने मांग की है की रोडवेज की बसें फिर से शुरू की जाए जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पडे ब खटारा बसों की जगह अच्छी और ठीक-ठाक गाड़ियां चलाई जाए क्योंकि झांसी गरौठा रूट की सभी गाड़ियां इस बरसात के मौसम में लगभग सभी यात्रियों को भिगो देती हैं क्योंकि उनकी छत से बहुत ज्यादा पानी गिरता है

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in