मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा से जो उल्दन टहरौली मार्ग निकला हुआ है उसके बीच पथराई डैम पड़ता है उससे जो नदी निकली हुई है पतराई नदी पर अवैध खनन जोरों से चल रहा है जो थाना उल्दन के समक्ष पड़ती है धबारी व दादपुरा के घाटों पर बालू का डंप किया जा रहा है खनन माफियाओं द्वारा जिस पर अभी तक पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है खनन माफिया बिना किसी डर व भय के बालू का भंडारण कर रहे हैं 12 से शुरू होते ही खनन माफिया बालू एकत्रित करने लगे हैं जिस बारे में कई बार ग्राम वासियों ने इस मामले में शिकायत भी की लेकिन इस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया उप जिलाधिकारी को कई बार ग्राम वासियों ने कहा और लिखित शिकायत दी लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है नदी के घाटों से किसानों के खेत पढ़ते हैं क्योंकि अब बारिश होना शुरू हो चुकी है तो वहां से ट्रैक्टर या कोई वाहन इत्यादि निकालना किसानों का नुकसान करवाना लेकिन डरा-धमका के किसानों को रुप दिया जाता है और अपने वाहनों की आवाजाही चालू रखते हैं खनन माफिया कई जगह डंप की जा रही है बालू लेकिन पुलिस प्रशासन भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है सरकार कितना भी जोर लगाए लेकिन अवैध खनन नहीं रोका जा सकता क्योंकि बारिश शुरू हो गई है इस वजह से खनन माफिया अपना भंडारण कर रहे हैं बरसात के लिए बरसात में नदी में वाहन जाना दिक्कत की बात है इस वजह से अभी से अपना भंडारण शुरू कर दिया है बारिश का मिजाज देखते हुए
रिपोर्टर
अमित समेले