• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस की अवैध खनन पर सफलता,12 बालू से भरे ट्रक पकड़े,ड्राइवर फरार:रि.मुबीन खान

पुलिस की अवैध खनन पर सफलता 12 बालू से भरे ट्रक पकड़े ड्राइवर फरार रि.मुबीन खान

झांसी l जनपद निरंतर चल रहे अवैध खनन पर योगी जी की मनसा पर अधिकारी खरे नहीं उतर रहे l पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी तरीके से अवैध खनन की रोकथाम की जाए l इसी क्रम में गरौठा झांसी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन रोकने व ओवरलोड लोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल रात करीब 11:00 बजे उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार शुक्ला व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय व खनिज विभाग की टीम ने एरच रोड पर फरीदा गांव के पास बालू से भरे 12 ओवर लोड ट्रक पकड़ लिए l जिनमें से 11 ट्रकों के ड्राइवर मौका देख कर भाग गए वहीं पुलिस ने एक ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया l पुलिस उपरोक्त पकड़े गए 12 ट्रक पर विभिन्न धाराओं में उचित कार्यवाही कर रही है l

 

Jhansidarshan.in