राठ कोतवाल निलंबित, दरोगा सहित चार के खिलाफ मुकदमाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली पुलिस द्वारा भाजपा नेता की पिटाई मामले में कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। जबकि आरोपी दरोगा, दो कांस्टेबल व एक होमगार्ड के खिलाफ मारपीट, डकैटी आदि संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी मूरत सिंह पुत्र सुखसिंह ने कोतवाली के एसआई सर्वे सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया था। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने पर भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ा एैतराज जताया। जिसके बाद आनन फानन में आरोपी एसआई सर्वे सिंह को निलंबित कर दिया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। गुरूवार को आईजी लोक शिकायत मोहित अग्रवाल ने डाक बंगला पहुंच कर दोनों पक्षों से पूंछतांछ की। जिसके बाद पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। वहीं आरोपी दरोगा सर्वे सिंह, दो सिपाहियों व एक होमगार्ड के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।