• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शर्मनाक:अधेड़ ने बनाया किशोर को हवस का शिकारःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

शर्मनाक-
अधेड़ ने बनाया किशोर को हवस का शिकारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा निवासी एक नाबालिग किशोर के साथ पड़ोसी ने जबरन दुष्कर्म किया। चीखपुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने आरोपी की धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
राठ कसबा निवासी 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह कक्षा 12 का छात्र है। उसके पिता दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी करता है। गुरूवार की शाम वह घर पर अकेला था तभी पड़ोस में रहने वाले 48 वर्षीय गोविन्ददास लोधी ने खाना बनाने के बहाने उसे अपने घर में बुलाया। जहां पर उसके साथ जबरन अप्राक्रतिक दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने डर की वजह से इस मामले का किसी से भी जिक्र नहीं किया। बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी उसे फिर से अपने घर ले गया तथा दुष्कर्म करने लगा। किशोर की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गये जिन्होंने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेते हुए किशोर की तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर उसे डाक्टरी परीक्षण के लिये भेज दिया।

Jhansidarshan.in