ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ विकास खंड कार्यालय पहुंचे ग्राम प्रधानों ने सचिवों पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए । खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग उठाई ।
कुल्हैंडा गांव की प्रधान कुसुमारानी ने बताया कि सचिव विनय कुमार 8 वर्ष से जमा हुआ है। ग्राम पंचायत द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण नहीं होने देता। याआरोप है कि सचिव निर्माण कार्य में भारी कमीशन की मांग करते हुए एक ही फर्म से सामान व मटैरियल दिलवा कर पचास प्रतिशत तक कमीशन खाता है। दूसरे सफ्लायर से माल खरीदने पर भुगतान की चेक नहीं काटता है। इकठौर गांव की प्रधान प्रमोद कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात सविच सुनील निगम शौचालय की चेकें देने पर दो हजार रूपये कमीशन लेता है। गांव के सारे हैंडपम्प खराब पडे़ हुए हैं किन्तु सचिव सफ्लायर से सामान नहीं उठवा रहा। जिससे गांव में बाहर से पेयजल आपूर्ति करानी पड़ रही है। आरोप है कि न तो सचिव गांव में आता है और न ही ग्राम स्वराज अभियान की कोई मीटिंग की। आरोप है कि सचिव महिला प्रधान से अभद्रता करते हुए ग्राम पंचायत में आडिट कराने का 30 हजार रूपये मांगता है।झिन्ना गांव के प्रधान नीरज ने बताया कि गांव में बिगत 6 वर्षों से तैनात सविच विनय कुमार विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की रूचि नहीं लेता है। परिवार रजिस्टर की नकल देने में एक महीने का समय लगाते हैं जिससे ग्रामीणों के आवश्यक कार्य अनावश्यक रूप से वाधित होते हैं। आरोप है कि सचिव विकास कार्य कराने के एवज में कमीशन की मांग करता है। सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।ml p