• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध कब्जे के विरोध पर बृद्धा को पीटा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

मकान पर अवैध कब्जे का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया । तीन महिलाओं ने एकराय होकर बृद्धा को पीट कर घायल कर दिया ।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी कौशिल्या देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति हरदेव का अपने चाचा ढालचन्द्र से जमीनी विवाद का मुकदमा सिविल न्यायालय में चल रहा है। जिसमें हरदेव के पक्ष में आदेश पारित किया गया। आरोप लगाया कि उक्त जमीन पर गांव का टुटियां नघारा वाला घूरा डाल कर कब्जा करना चाहता है। मना करने पर मंगलवार को दिन के दो बजे टुटियां की पुत्री मधु, बहू हल्की व बड़ी बहू ने थप्पड़ व लातघूंसों से जमकर पीटा। बृद्धा की चीख पुकार सुनकर जब उसका पति व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर ललकारा तो आरोपी गालीगलौच करते हुए चले गये। बताया कि इस मारपीट में उसके मुंह में चोटें आईं हैं।

Jhansidarshan.in

You missed