ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
कुशीनगर में हुए स्कूली वैन हादसे से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूल वैन संचालकों के लिये दिशानिर्देश जारी किये। जिसको लेकर सोमवार को राठ कोतवाली परिसर में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें शासन के दिशानिर्देशों से स्कूली प्रधानाचार्यों को अवगत कराया गया।
बीते दिनों कुशीनगर में एक स्कूली वैन रेल की चपेट में आ गई थी। जिसमें तेरह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा स्कूली वाहनों पर निगाह रखनी शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर सोमवार की शाम कोतवाली परिसर में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आये विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शासन के दिशानिर्देशों की जानकारी दी। साथ ही वाहनों की फिटनेस पर ध्यान देने व चालकों पर निगाह रखने को कहा। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुए सावधानी रखने से दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। बैठक में हिन्द ऐंजिल्स पब्लिक स्कूल, इंडस वैली, बचपन, क्राइस्ट कान्वेन्ट आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए।