ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
दो व्यक्ति सुनसान इलाके में बैठ कर एक चिकित्सक के घर पर चोरी करने की योजना बना रहे थे। इनकी योजना परवान चढ़ती इससे पहले ही सुराग मिलने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
कोतवाली के एसआई गोपाल अवस्थी अपने हमराहियों कांस्टेबल राजेन्द्र यादव व लोकेन्द्र के साथ गस्त पर थे। बताया कि अभी वह रामलीला चौराहे पर पहुंचे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कसबे के औंडे़रा रोड पर कम्बू तालाब के पास बनी पुलिया पर बैठे दो व्यक्ति धीरे धीरे बात कर रहे हैं। आसंका जताई की दोनों किसी वारदात की फिराक में हैं। कोतवाली पुलिस ने बताये हुए स्थान पर छापा मारा तो आरोपी पुलिस को देख भाग खडे़ हुए जिन्हें पीछा कर दबोच लिया गया। पकडे़ गये व्यक्तियों ने अपना नाम महेन्द्र अहिरवार पुत्र बाबूलाल अहिरवार निवासी सिकन्दरपुरा तथा विनोद सोनी पुत्र ज्ञान सिंह सोनी निवासी मुहाल मियांपुरा कसबा राठ बताया। पुलिस को पकडे़ गये आरोपियों के पास से हथौड़ा, छेनी आदि नकब का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।