ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
अपने खेतों से काम कर वापस घर लौट रहे एक बृद्ध किसान को अनियन्त्रित स्कार्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। उपचार के लिये झांसी ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्कार्पियो कार को थाने में खड़ा करा लिया।
मूल रूप से थाना खरेला जनपद महोबा के बल्लांय गांव निवासी 75 वर्षीय प्रागीलाल पुत्र रामाधार राजपूत अपनी ससुराल बीरा जनपद हमीरपुर में खेती का काम देखने आया था। शुक्रवार की दोपहर अपने खेतों से लौट कर अपने घर के करीब पहुंचा ही था की एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो बिना नम्बर की ने वृद्ध को रौंद दिया। ग्रामीणों व परिजनों ने उसे गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राठ में भर्ती कराया जहाँ हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि झांसी ले जाते वक्त रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई। मृतक किसान को बीरा गांव में अपनी ससुराल में हिस्सा मिला था। उसके नाम से करीब 4 बीघा ज़मीन है मृतक अपने पीछे चार बेटे नन्दराम , चरण , राघवेन्द्र व रामकिशन छोड़ गया है सभी की शादी हो चुकी है मृतक किसान पर रिवई खरेला बैंक से ग्रीनकार्ड बना था। स्कॉर्पियो गाड़ी राठ कोतवाली के औंडेरा गांव के केशव पुत्र रामगोपाल की बताई जा रही है जिसको जरिया थाने की पुलिस ने थाने में खड़ा करवा लिया है।